ठाकुरगंज /प्रतिनिधि
आगामी 4 अप्रैल को होने वाली विधानपरिषद चुनाव को लेकर कांग्रेसी उम्मीदवार तोसीफ आलम ने गुरुवार को ठाकुरगंज के त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों संग किया बैठक।वही बैठक मे विभिन्न पंचायत से पहुंचे सम्मानित जनप्रतिनिधियों से अपने हक में वोट करने की अपील की।
इस मोके पर पुर्व जिला परिषद अध्यक्ष फैय्याज आलम ,कांग्रेसी नेता अहमद हुसैन उर्फ लल्लु मुखीया,क्षेत्र संख्या 11के पार्षद फैजान अहमद, क्षेत्र संख्या 12 से अब्दुल गनी,क्षेत्र संख्या 13 से अहमद हुसैन, पंसस नुर आलम, जकी अनवर रईश कैशर, अब्दुल जलील, भोगडावर मुखिया प्रतिनिधि मुख्तार आलम जवारुल हक,तनवीर आलम ,मो गुफरान ,के साथ गनमान्य लोग मोजद थे
 
				Author: News Lemonchoose
				 Post Views: 180
			
				 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															




























