किशनगंज :बहादुरगंज में शिविर का आयोजन के दिव्यंगो के बीच ट्राई साइकिल और व्हीलचेयर किया गया वितरित

SHARE:


किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले के सभी प्रखंडों में ऑफलाइन प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों का यूडीआई कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विभागीय दिशानिर्देश एवम तदनुसार जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निदेश के आलोक में सभी प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों को शत्-प्रतिशत यूडीआईडी देने का लक्ष्य रखा गया है। विशेष एकदिवसीय शिविर हेतु दिनांक 15.03.2022 से 25.03.2022 तक की तिथि निर्धारित की गई है।


बहादुरगंज प्रखंड परिसर में 17.03.2022 को ऑफलाइन प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में पहचान पत्र निर्गत करने हेतु आवेदन प्राप्त किए गए। साथ ही,दिव्यांगजनों के बीच 13 ट्राइसाइकिल और 05 व्हील चेयर का वितरण किया गया। मौके पर सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग,नाजिश अली और प्रखंड विकास पदाधिकारी ,बहादुरगंज डॉ राकेश कुमार गुप्ता उपस्थित रहें।







सहायक निदेशक,दिव्यांजन सशक्तिकरण कोषांग श्री नाजिश अली ने बताया कि किशनगंज,कोचाधामन में निर्धारित तिथि को सफलतापूर्वक विशेष शिविर का आयोजन कर पुराने और नए पहचान पत्र के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किया जा चुका है। इसी प्रकार अन्य प्रखंड दिघलबैंक,टेढ़ागाछ, पोठिया और ठाकुरगंज में क्रमश:21 मार्च,23 मार्च,24 मार्च और 25 मार्च को विशेष शिविर आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि शिविर में दस्तावेज सत्यापन के लिए एमओआईसी और दिव्यांगजन कोषांग के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहते है।


उल्लेखनीय है कि शिविर में यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज यथा – दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, फोटो एवं उनकी विवरणी दिव्यांगजनों से प्राप्त किये जायेंगे।आवासीय एवं पहचान से संबंधित भारत सरकार/बिहार सरकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र यथा-मतदाता पहचान पत्र, विद्यालय पहचान पत्र, राशन कार्ड, ड्राईविंग लाईसंेस, आधार, पैन कार्ड, बैंक पासबुक इत्यादि अथवा किसी सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र मान्य होंगे। शिविर में प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों के यूडीआईडी बनाने हेतु वांछित दस्तावेजों का सत्यापन शिविर में प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग,किशनगंज द्वारा किया जायेगा। यूडीआईडी बनाने हेतु अंतिम रूप से https://www.swdbihar.in/UDID/Home/asps पोर्टल पर आॅनलाईन रजिस्टेªषन किया जायेगा। शिविर का समय पूर्वा0 10ः00 बजे से अप0 05ः00 बजे तक होगा। शिविर स्थल पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है।














सबसे ज्यादा पड़ गई