कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के पुलिस कार्यालय मे आज पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के द्वारा अपराध निवारण गोष्टी आयोजित की गई। गोष्टी में विगत माह फरवरी में प्रतिवेदित कांडों के कारणों एवं अनुसंधान के प्रगति की समीक्षा की गई। विगत माह फरवरी में कुल-269 कांड प्रतिवेदित हुए थे जबकि 292 लंबित कांडों का निष्पादन हुआ है।
इस महीने अधिक से अधिक कांडों के निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अपराध के मुख्य शीर्ष में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण, मद्द निषेध का सख्ती से अनुपालन हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया ।आगामी होली पर्व एवं शब ए बारात के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना स्तर पर सभी थानाध्यक्षों को, अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को शांति समिति की बैठक करने तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 229