जदयू के 15 स्टार प्रचारकों की सूची में दोनों नेताओं का नाम नहीं है शामिल
देश /डेस्क
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड ने अपने 15 स्टार प्रचारकों की सूची को जारी किया है ।इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नाम नहीं है ।हालांकि उत्तर प्रदेश जदयू के अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल माध्यम से विधानसभा चुनाव में सहयोग करते रहेंगे ।जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त को स्टार प्रचारकों की सूची भेजी है।
इसमें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजीव रंजन सिंह ,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी केसी त्यागी ,संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ,रामनाथ सिंह, उमेश सिंह कुशवाहा, गुलाम रसूल बलियावी ,हर्षवर्धन सिंह रविंद्र प्रसाद सिंह, अनूप सिंह पटेल ,सुरेंद्र त्यागी, युवा जदयू के अध्यक्ष संजय कुमार ,डॉ भरत पटेल संजय धनगर और डॉक्टर के के त्रिपाठी के नाम है । मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों नेताओं का नाम इसलिए सूची में शामिल नहीं किया गया है ।क्योंकि आरसीपी सिंह बतौर कैबिनेट मंत्री मोदी मंत्रिमंडल में शामिल है। वही बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार चल रही है। जिसमें बीजेपी मुख्य सहयोगी है। ऐसे में दोनों नेता कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रचार करते ।
Post Views: 401