किशनगंज :बिशनपुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु किया गया स्थल निरीक्षण,ग्रामीणों में हर्ष का माहौल 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

जिले के कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हेतु आज स्थल निरीक्षण किया गया । मालूम हो कि वर्षों से विशनपुर मैं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही थी, जिसके बाद अब लोगों का सपना साकार होने वाला है ।स्थानीय समाजसेवी राजेन्द्र खेतावत ने बताया कि जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा ।

उन्होंने कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से यहां के ग्रामीणों को काफी लाभ होगा अब उन्होने प्रखंड मुख्यालय या जिला मुख्यालय इलाज के लिए जाना नहीं पड़ेगा । स्थल निरीक्षण करने शशि भूषण प्रसाद,जिला अनुश्रवण पदाधिकारी स्वास्थ्य समिति,मुकेश सिंह ,दिलीप सिंह ,अविनाश राय,कुंदन सिंह सहित अन्य लोग पहुंचे थे।जिन्होने जमीन सहित अन्य जानकारी स्थानीय ग्रामीणों से प्राप्त किया ।वहीं मौके पर स्थानीय मुखिया पिंटू चौधरी,रत्न सिंघल,अशोक जैन,सुशील गर्ग ,विमल गर्ग,शाहनवाज हैदर, केपी आर्य सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।














किशनगंज :बिशनपुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु किया गया स्थल निरीक्षण,ग्रामीणों में हर्ष का माहौल