खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
फांसीदेवा -खोरीबाड़ी विधानसभा के भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मू ने रविवार को खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी पंचायत अंतर्गत उल्लाहजोत पहुंचे और यहां के ग्रामीणों से मिले । इसके बाद गांव के ग्रामीणों के साथ एक बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना । मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जनता के बीच हमेशा सुखदुख में साथ रहेंगे। विधायक ने ग्रामीणों के साथ बैठक के समस्याओं से अवगत हुए और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर हरसंभव समाधान करने का आश्वासन दिया ।

इस संबंध में रानीगंज-बिन्नाबाड़ी भाजपा मंडल महासचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि सर्वप्रथम नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जयंती मनाई गई । मौके पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर पर विधायक दुर्गा मुर्मू के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया । इसके बाद विधायक दुर्गा मुर्मू ने ग्रामीणों के साथ बैठक किए । इस दौरान ग्रामीणों ने उल्लाहजोत मैदान में बने गड्ढों में मिट्टीकरण करने, पेयजल की व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों को विधायक के समक्ष रखा । विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होकर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
विधायक ने कहा ग्रामीणों को समस्याओं का समाधान करना व गांवों का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है। विधायक ने कहा की मै जल्द से जल्द इलाके के समस्याओ को हल करने की प्रयास करुंगा। इस मौके पर विधायक दुर्गा मुर्मू के साथ जिला सचिव उत्तम सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष भोला नाथ सिद्धा, मंडल महासचिव संतोष कुमार राय, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनिल राय, वीरेन सिकदर, निरेन बर्मन, वसंत गणेश, मरांग सोरेन, रेखा हांसदा, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Post Views: 152