कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के कुदरा प्रखंड अन्तर्गत दक्षिण बिहार ग्रमीण बैंक के क्षेत्रीय शाखा जहानाबाद के खाताधारी रीता देवी की किसी कारण वश मौत हो गयी थी. जिसके बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योती योजना के तहत मिलने वाली क्लेम की राशि दो लाख रुपये का चेक उनके नोमनी सरोज कुमार सिंह को दिया गया.
सरोज कुमार सिंह ने बताया की उनके ऊपर बहुत कर्ज है पत्नी की मृत्यु के बाद दो बच्चे हैं जिनके पालन पोषण की जिम्मेवारी उनके उपर है. यह सहायता राशि उनके लिए बरदान के समान है उन्होंने बैंक कर्मियो की काफी सराहना किये एवं सरकार की इस योजना से जुड़ने के लिए अन्य लोगों से अपील भी किया .इस मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार भगत, प्रवंधक प्रदीप कुमार सिंह एवं कैमूर जिले के वित्तीय समावेशन अधिकारी दीपक कुमार उपस्थित रहे।
Post Views: 151