सभी शिक्षण संस्थानों से छात्रों के कोरोना टीकाकरण की मांगी गई रिपोर्ट, जिलाधिकारी करेंगे समीक्षा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

सभी शिक्षण संस्थानों से 15 से 18 आयुुवर्ग के छात्रों के टीकाकरण की रिपोर्ट मांगी गई है। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा इसकी समीक्षा की जाएगी। शिक्षण संस्थानों को 15 से 18 आयु वर्ग के टीका ले चुके छात्रों की संख्या देनी होगी। इस बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, इंटर स्तरीय विद्यालय, डिग्री महाविद्यालय सभी कोचिंग संस्थान के प्रबंधक निजी विद्यालयों के प्रबंधक को पत्र जारी करते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं।

जिसमें कहा गया है कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में 15 से 18 आयु वर्ग के अध्ययनरत बच्चों को लगाए जा रहे कोविड टीका की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा शुक्रवार को की जाएगी। कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए भभुआ अनुमंडल के सभी विद्यालय महाविद्यालय और कोचिंग संस्थानों के प्रबंधकों के साथ 11 बजे से बैठक आयोजित होगी। जबकि मोहनिया अनुमंडल के सभी विद्यालय महाविद्यालय कोचिंग संस्थान के प्रबंधक की बैठक 12 बजे से जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में निर्देश दिया गया है कि संस्थान में अध्ययनरत 15 से 18 आयु वर्ग के कुल बच्चों की संख्या, टीका ले चुके बच्चों की संख्या, टीका नहीं लेने वाले बच्चों की संख्या देनी होगी।














सभी शिक्षण संस्थानों से छात्रों के कोरोना टीकाकरण की मांगी गई रिपोर्ट, जिलाधिकारी करेंगे समीक्षा