नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलूगंज गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर चाकूबाजी एवं मारपीट की घटना घटी। जिसमें दोनों पक्षों से तीन-तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि लाल यादव एवं सियाशरण यादव के बीच रास्ते की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
आज लाल यादव उसी रास्ते में दीवार दे रहा था, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों में तू तू मैं मैं होते होते चाकूबाजी और लाठी डंडे से मारपीट होने लगी। जिसमें एक पक्ष के सुधीर कुमार, लाल यादव एवं रिंकू देवी जख्मी हो गई। जबकि दूसरे पक्ष से बच्चू यादव, शंकर यादव एवं ललिता देवी घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Post Views: 191