कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर 15 जनवरी को 24 घंटे का समकालीन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसके तहत शराब, गाजा एवं अवैध हथियार के तस्करों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. साथ ही लंबित मामलों में फरार चल रहे वारंटियो को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. समकालीन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस के द्वारा 14220 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 10 लीटर देशी शराब बरामद किया है। वही शराब लेकर जा रहे हैं एक मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है.
बताते दें कि पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर समय-समय पर समकालीन छापेमारी एवं चेकिंग अभियान चलाया जाता है. यह अभियान पूरे जिले में एक साथ चलाया जाता है. जिस में लंबित मामलों में फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाता है, साथ ही साथ शराब एवं गांजा तस्करों को चेकिंग अभियान के तहत गिरफ्तार किया जाता है.

इसी क्रम में 15 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कैमूर राकेश कुमार के निर्देश पर कैमूर जिले के सभी थाना क्षेत्र में एक साथ समकालीन छापेमारी एवं चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें पुलिस के द्वारा काफी मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब बरामद किया गया. साथ ही शराब को लेकर जा रहे एक बाईक को भी पुलिस ने जप्त कर लिया. पूरे जिले में कुल 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें से सभी लोगों को जेल भेज दिया गया।

Post Views: 171