नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
जिला पदाधिकारी श्री यश पाल मीणा के निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीमती निर्मला कुमारी और एसीएमओ डॉ बी पी सिंहा के द्वारा कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया । उन्होंने शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आज कन्हाई स्कूल, संत जोसेफ, ज्ञान भारती, दीक्षा, मिर्जापुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,अंसार नगर स्थित कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया एवं स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।
वहीं उन्होंने बताया कि कोवीड 19 के प्रथम और द्वितीय रोज के लिए 295 सेशन साइट पर काम किया जा रहा है। जिसमें अकबरपुर प्रखंड 23, गोविंदपुर 3 ,हिसुआ 21, काशीचक 17 , कौआकोल 21 , मेसकॉर 19 नारदीगंज 22 , नवादा 20 नरहर 24, पकरीबरावां 26 ,रजौली 28 ,सिरदला 17 ,रोह 16 और वारिसलीगंज 38 जगह पर सेशन साइट के माध्यम से तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। इसमें 74 स्कूलों में सेशन साइड बनाया गया है जहां आज 15 से 18 वर्ष के बीच किशोर और किशोरियों को टीकाकरण किया जा रहा है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 217