अररिया :पुलिस ने लाखो रुपए के गांजा के साथ तीन तस्करो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

SHARE:

42 KG गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

सेंट्रो कार के तहखाने से 42 किलोग्राम गांजा के साथ 3 तस्कर को गिरफ्तार।

अररिया /अरुण कुमार

अररिया के बैरगाछी पुलिस ने सेंट्रो कार के तहखाने से 42 किलोग्राम गांजा के साथ 3 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अररिया SDPO पुष्कर कुमार ने बताया कि कार आसाम नंबर की है।

बैरगाछी चौक पर जांच के क्रम में कार में बने तहखाने से भारी मात्रा ने गांजा को जब्त किया गया है। तीनों तस्कर वैशाली और समस्तीपुर के रहने वाले हैं। गिरफ्तार तीनों तस्करो के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।














सबसे ज्यादा पड़ गई