खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
सुरक्षित चलाओ जीवन बचाओ के तहत सोमवार को खोरीबाड़ी ट्राफिक गार्ड की ओर से लोगों के बीच मास्क वितरण करते हुए राहगीरों में सेफ ड्राइव सेव लाइफ का स्टीकर भी वाहनों में चिपकाकर लोगों को जागरूक किया गया। इस संबंध में खोरीबाड़ी ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी एनएन भूटिया ने बताया कि दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की अपील की गई।इस दौरान बगैर मास्क के चल रहे लोगों को मास्क प्रदान किया गया।

उन्होंने कहा कोरोना की मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और इससे बचने के लिए मास्क पहनना कारगर साबित हो सकता है। इसके साथ ही सुरक्षित चलाओ जीवन बचाओ के तहत उन्होंने कहा कि कहा सड़क यातायात नियमों का पालन करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आम जनता को जागरूक करने का मुख्य लक्ष्य है कि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान लगातार सालभर चलाया जाता है। ताकि लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक हों सकें।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 226