किशनगंज /अब्दुल करीम
शहर के सुभाष पल्ली स्थित अंजुमन इस्लामिया मदरसा में सोमवार को जमीयत-ए-उलेमा किशनगंज इकाई के द्वारा सोशलडिस्टेंस के साथ कंबल वितरण कायर्क्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश, एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी, अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि जमीयत-ए-उलेमा आपदा हो या फिर कंकपाती ठंड हो, असहाय लोगो तक अपनी सहयोग भावना से पहुंच बना ही लेती है। जमीयत-ए-उलेमा ने सिर्फ कंबल वितरण ही नहीं, बाढ़ पीड़ितों के बीच,कोरोना संक्रमण काल में संक्रमित पीड़ितों के बीच फरिश्ता बन कर सामने आए।

जमीयत-ए-उलेमा चाहे बाढ़ हो या कोरोना संक्रमण हो, हर आपदा में पीड़ितों के सहयोग के लिए खड़ा रहते है। जिस वक्त अपने अपने से दूर भाग रहे थे उस वक्त जमीयत-ए-उलेमा ने कोरोना संक्रमण से मृतक का दाह संस्कार (कफन-दफन) कराया। उन्होंने कहा कि सभी एनजीओ व सामाजिक संगठनों को भी आगे आ कर कंबल वितरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में अच्छे काम करने वालो को सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रखंडो में 1200 कंबल वितरण कर रही है। किसी भी गरीब को ठंड में ठिठुरने नहीं दिया जाएगा। सभी पंचायतों में कंबल वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पालन कर हमें इस जिला से कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाना है।
कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग तैयार है। वहीं इस मौके पर जमीयत-ए-उलेमा किशनगंज इकाई के सचिव मोहम्मद खालिद अनवर ने कहा कि कंबल वितरण सभी धर्मों के असहाय गरीब परिवार के बीच वितरण किया गया है। किशनगंज के गंगा-जमुना तहजीब को बनाए रखने का जमीयत-ए-उलेमा का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि दिघलबैंक, बहादुरगंज प्रखंड के बाद ठाकुरगंज प्रखंड में बेवा व निसहाय लोगो के बीच 500 कंबल वितरण किया। दिघलबैंक और बहादुरगंज प्रखंड में 300 कंबल वितरण किया गया था। तथा शहरी क्षेत्र में 500 से अधिक कंबल वितरण किया जा रहा है।
Post Views: 183