नाईट कर्फ्यू में चोरों के हौसले बुलंद मोबाईल दुकान में किया लाखों की चोरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा में चोरों के हौसले बुलंद है। नाइट कर्फ्यु की पहली रात को हीं चोरो ने एक मोबाइल दुकान को अपना निशाना बनाया है।जहां से दो मोबाइल और 50 हजार नगदी समेत डेढ़ लाख की संपत्ति लेकर चोर चंपत हो गए।मामला सद्भावना चौक गया रोड गांधीनगर मोहल्ले की है । जहा मां जगदंबा टेलीकॉम में नाइट कर्फ्यू की पहली रात को चोरो ने जमकर उत्पात मचाया है.


जंहा चोरो ने दुकान की ताले तोड़ कर दो कीमती मोबाइल व 50 हजार नगद रुपया समेत डेढ़ लाख की संपत्ति लेकर वेखौफ़ चंपत हो गए है।


इस घटना से हताश पीड़ित दुकान संचालक रोहित कुमार ने दुकान में चोरी की लिखित शिकायत स्थानीय थाना को दी है। वहीं पुलिस तफ़्तीश में जुट गई है।














नाईट कर्फ्यू में चोरों के हौसले बुलंद मोबाईल दुकान में किया लाखों की चोरी