दिसंबर महीने में 337 लंबित मामलों का हुआ निपटारा
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भभुआ पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक कैमूर राकेश कुमार के नेतृत्व में अपराध निवारण गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में विगत माह दिसम्बर में प्रतिवेदित कांडों के कारण एवं अनुसंधान के प्रगति की समीक्षा की गई . उपस्थित पदाधिकारियों को फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी, अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण , कोविड 19 संबंधी गृह बिभाग के निर्देश एवं मध्य निषेध के निर्देशों के सख्ती से अनुपालन करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

बताया गया कि विगत माह दिसम्बर में कुल 312 कांड प्रतिवेदित हुए थे ।जबकि 337 लंबित कांडों का निष्पादन किया गया है। साथ ही इस माह में अधिक से अधिक कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया गया।वही निष्पादित कांडों में एक सप्ताह के अंदर न्यायालय में अंतिम प्रपत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया. अपराध गोष्ठी के पश्चात पुलिस केन्द्र भभुआ मे पुलिस सभा का आयोजन किया गया।

जिसमें जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी भाग लिए .सभा मे उपस्थित कर्मियो के द्वारा अपनी समस्या पुलिस अधीक्षक कैमूर के समक्ष रखा गया, जिसका सभा मे ही पुलिस अधीक्षक कैमूर के द्वारा निदान किया गया ।
Post Views: 143