कैमूर :अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री की पहल पर सड़कों का बिछेगा जाल ,नक्सल प्रभावित क्षेत्र अधौरा में दर्जनों सड़कों का मंत्री एवं सांसद ने किया शिलान्यास

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र अधौरा में 85 करोड़ की लागत से 13 सड़क का निर्माण होगा जिसका शिलान्यास अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खाँ एवं सासाराम के सांसद छेदी पासवान के द्वारा किया गया. इतना ही नहीं इसके पहले चांद एवं चैनपुर प्रखंड में भी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के द्वारा करोडो की लागत से बनने वाली दर्जनों सड़कों का शिलान्यास किया गया. आगे भी कैमूर के विकास के लिए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रात दिन मेहनत कर रहे हैं.

बताते चलें कि कैमूर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र अधौरा में सड़क निर्माण के लिए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खाँ के द्वारा काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा था जिसका परिणाम स्वरूप नक्सल प्रभावित क्षेत्र अधौरा में 13 सड़कों का शिलान्यास किया गया . 85 करोड़ 58 लाख 74 हजार 965 रुपए की लागत से इन सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क निर्माण से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी इन सड़कों से लगभग 109 गांव के लोग लाभान्वित होंगे. यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई जाएगी.







बताते चलें कि अधौरा पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण वन सेंचुरी अधिनियम के कारण विकास का कार्य अवरुद्ध हो रहा था जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खाँ के द्वारा काफी प्रयास किया गया इसके बाद इस सड़क को बनाने फैसला लिया गया . बता दें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र अधौरा में पहली बार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क बनाई जाएगी इस सड़क के बनने से पहाड़ी क्षेत्र में विकास को काफी गति मिलेगी . इतना ही नहीं इसके पहले चाँद एवं चैनपुर प्रखंड में भी करोडो की लागत से बनने वाली दर्जनों सड़कों का अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के द्वारा शिलान्यास किया जा चुका है.

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खाँ ने कहा कि मैं कैमूर का लाल हूं और कैमूर को विकास के क्षेत्र में बिहार में सबसे बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा हूं। कैमूर जिला पूरे बिहार में विकास के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएगा. उन्होंने कहा कि पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र होने के कारण अधौरा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कई वर्षों से विकास कार्य नहीं हो रहा था वहां सड़क का अभाव था जिसके लिए हमारे द्वारा प्रयास करके सड़क बनाने का मार्ग प्रशस्त किया गया. क्योंकि बन सेंचुरी अधिनियम के तहत सड़क कार्य में काफी बाधा आ रही थी अब नक्सल प्रभावित क्षेत्र अधौरा में भी सड़कों का जाल बिछेगा जिससे यहां के विकास को गति मिलेगी।












सबसे ज्यादा पड़ गई