किशनगंज : नव निर्वाचित पोठिया प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख ने पदभार किया ग्रहण

SHARE:

किशनगंज /इरफान

पोठिया प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित अभिनंदन समारोह में नवमनोनित प्रखंड प्रमुख शाद मुबारक तथा उप प्रमुख दुलालजीत सिंह ने अपना पदभार संभाल लिया है।अभिनंदन समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी छाया कुमारी ने पुष्पगुच्छ देकर प्रमुख व उप प्रमुख का स्वागत किया।

वहीं इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य भी मौजूद थे।प्रखंड प्रमुख शाद मुबारक ने कहा कि जिस प्रकार पंचायत समिति सदस्यों ने मुझ पर विश्वास कर मुझे प्रमुख बनाया है,मेरा वादा है कि मैं सभी के विश्वास और सम्मान को कायम रखूंगा,तथा क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।उन्होंने सभी पंचायत समिति सदस्यों तथा प्रखंड के आम जनता को धन्यवाद दिया और कहा की मेरा एक ही मकसद है की प्रखंड क्षेत्र में आपसी सौहार्द और भाईचारा कायम रहे तथा सरकार के द्वारा दिए जाने वाले सभी लाभ हर एक नागरिक तक पहुंचे,यही मेरा उद्देश्य है और मैं हमेशा इस उद्देश्य के साथ ही काम करूंगा।






वहीं उन्होंने कहा कि प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी व कर्मी तथा जनप्रतिनिधियों के बीच भी सही संबंध स्थापित कर विकास कार्य को गति देने का काम मेरे द्वारा किया जाएगा।वहीं इस मौके पर प्रखंड उप प्रमुख दुलालजीत सिंह ने कहा कि विकास एवं रक्षा की लाईन में सबसे अंतिम छोर पर खड़े गरीबों की मदद करना उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर रहेगा।क्षेत्र में रुके हुए विकासात्मक कार्यो को गति दी जायेगी।

प्रखंडों में हावी हो रहे विचौलियागिरी को समाप्त करना, जनवितरण प्रणाली और आंगनबाड़ीकेन्द्रों में हो रहे धांधली को रोकना तथा शिक्षा में व्यापक सुधार करनामेरा उद्देश्य है।क्षेत्र के सभी 22 पंचायतों के जन जन तक सरकारीयोजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।









सबसे ज्यादा पड़ गई