किशनगंज /इरफान
बीते दिनों पोठिया प्रखंड के डुबानोचि पंचायत स्थित केलाबारी गाँव मे अनानस के खेत में चीता द्वारा अचानक 3 मजदूरों पर हमला कर बुरी तरह घायल कर देने से हड़कंप मचा हुआ है.लोग डर के साए में जी रहे हैं.वन विभाग ने बुधवार को चीता को पकड़ने के लिए बचाव अभियान चलाया है.मजदूरों ने अनानस खेत में चीता को देखा था,जब तक मजदूर खेत से भाग पाते उससे पहले ही चिता ने उनपर हमला कर तीन मजदूरों में 1 महिला व 2 पुरुष को बुरी तरह घायल कर दिया,जिसे आनन-फानन में स्थानीय मुखिया अशोक राम व ग्रामीणो द्वारा इलाज हेतु बंगाल के सिलीगुड़ी ले जाया गया,जहाँ घायलों की इलाज जारी है.
चिता के द्वारा मजदूरों पर हमला के बाद प्रखंड भर में सनसनी फैल गई है.इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई.चीता के ग्रामीण इलाके में प्रवेश करने के भय से लोग डरे-सहमे हैं.दूसरी तरफ, वन विभाग की टीम चीता को पकड़ने में जुट गई है.साथ ही टीम स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही है.वन विभाग के अधिकारियों ने भी इलाके में चीता होने की पुष्टि की है. गौरतलब हो कि मंगलवार संध्या डुबानोचि पंचायत के केलाबारी गाँव मे अनानस के खेत मे काम कर रहें तीन लोगों पर चिता ने अचानक हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था।
यह खबर जैसे ही आसपास के इलाके में फैली हर तरफ सनसनी फैल गयी।तत्काल इसकी सूचना जिला पार्षद निरंजन राय,मुखिया अशोक राम व स्थानीय प्रशासन द्वारा वन विभाग की टीम को दी गई.सूचना के बाद वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई.वन विभाग के अधिकारी बबलू कुमार ने चीता होने की पुष्टि की है. वन विभाग द्वारा लोगों से सतर्क व चोकन्ना रहने की अपील की जा रही है।वहीं जिला पार्षद निरंजन राय ने चिता पकड़े जाने तक लोगों से सतर्क रहने की अपील किया.व घर का दरवाजाको अच्छी तरह से बंद रखने की बात कही गई है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 209

























