किशनगंज/ रणविजय
तेज तर्रार युवा पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष का पूर्वी चंपारण के मोतिहारी जिला तबादले के बाद से उनके सम्मान में जगह-जगह विदाई समारोह आयोजित किये जा रहे हैं। रविवार के दिन जिले के बहादुरगंज नगर स्थित बहादुरगंज कॉलेज बहादुरगंज के परिसर में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा है कि सोशल मिडिया में उनके 64 हजार फालोअर्स है, उनमें से कई युवाएं उनसे पूछते रहते हैं कि, सर, आईएएस, आईपीएस कैसे बना जा सकता है ? मेरा जवाब होता है.. फेसबुक व्हाट्सऐप से तो कतई नही।
बल्कि, पढाई लिखाई से ही आप आईएएस आईपीएस बन सकते हैं। युवाओं को उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि जीवन में अपना तथा अपने राष्ट्र का नाम रौशन करना है तो सोशल मिडिया के दुरुपयोग से दूर रहें और ईमानदारी से पढाई लिखाई पर अपना ध्यान केंद्रित करें। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने भावुक होते हुए कहा कि जब पहली बार मेरी पोस्टिंग किशनगंज जिले में हुई तब मुझे तथा मेरे रिश्तेदारों को अजीब सा फिलिंग होने लगा था कि, अरे किशनगंज पोस्टिंग हो गई। अब क्या होगा ? कैसा रहेगा ? वगैरह वगैरह।




























