किशनगंज/ रणविजय
तेज तर्रार युवा पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष का पूर्वी चंपारण के मोतिहारी जिला तबादले के बाद से उनके सम्मान में जगह-जगह विदाई समारोह आयोजित किये जा रहे हैं। रविवार के दिन जिले के बहादुरगंज नगर स्थित बहादुरगंज कॉलेज बहादुरगंज के परिसर में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा है कि सोशल मिडिया में उनके 64 हजार फालोअर्स है, उनमें से कई युवाएं उनसे पूछते रहते हैं कि, सर, आईएएस, आईपीएस कैसे बना जा सकता है ? मेरा जवाब होता है.. फेसबुक व्हाट्सऐप से तो कतई नही।
बल्कि, पढाई लिखाई से ही आप आईएएस आईपीएस बन सकते हैं। युवाओं को उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि जीवन में अपना तथा अपने राष्ट्र का नाम रौशन करना है तो सोशल मिडिया के दुरुपयोग से दूर रहें और ईमानदारी से पढाई लिखाई पर अपना ध्यान केंद्रित करें। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने भावुक होते हुए कहा कि जब पहली बार मेरी पोस्टिंग किशनगंज जिले में हुई तब मुझे तथा मेरे रिश्तेदारों को अजीब सा फिलिंग होने लगा था कि, अरे किशनगंज पोस्टिंग हो गई। अब क्या होगा ? कैसा रहेगा ? वगैरह वगैरह।

लेकिन, बतौर एसपी किशनगंज में लगभग 04 वर्षों तक अपना सेवा देने के दौरान मुझे इस बात का एहसास हुआ कि, किशनगंज के लोग वाकई पुरे बिहार में सबसे अच्छे और प्यारे लोग हैं जिनका स्नेह और सहयोग को मैं कदापि भुला नही पाउँगा। डॉ कुमार आशीष ने कहा कि, जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द के वातावरण को सुरक्षित बनाए रखने की बात हों, पुलिस पब्लिक रिलेशन को बेहतर करने की बात हों या फिर क्राइम कंट्रोल की बात हों सभी मामलों में इन्हें सफल कर पाना मेरे तथा मेरी पुलिस के लिए अकेले असंभव सा कार्य था अगर, पग-पग पर आपका सहयोग और स्नेह हमें नही मिल पाता तो। निःसन्देह किशनगंज की जनता बेहद शांतप्रिय और न्यायप्रिय है, मेरे लिए आपके स्नेह, सम्मान और सहयोग को भुला पाना कभी आसान नही हो पाएगा।
पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने कार्यक्रम में उपस्थित कोचाधामन के पूर्व जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम की तारीफ में कहा कि, वे बतौर एसपी अबतक जिन भी जिलों में अपना सेवा देते आएं हैं उन जिलों में मास्टर मुजाहिद के तरह एक्टिव विधायक नही देखा। यहाँ तक की मास्टर मुजाहिद जी क्राइम सीन में भी दिख जाते थें जहाँ वे स्वयं बदमाशों को पकड़ने में जान की परवाह तक नही करतें। जिले में क्राइम कंट्रोल के प्रति पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम के सहयोग की डॉ आशीष ने खूब सराहना की। साथ ही विदाई समारोह कार्यक्रम के आयोजक जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम एवम् बाकी लोगों की भी जमकर सराहना की। इनसे पहले राजद जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सरवर आलम व अन्य ने अपने सम्बोधन में तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के लगभग 04 साल के कार्यकाल को अद्भुत बताते हुए उनके कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की।
वक्ताओं ने कहा कि बतौर एसपी डॉ कुमार आशीष के मन में सभी वर्ग के लोगों के प्रति एक समान नजरिया रहा, सम्मान रहा। वे आमजन के लिए बेहद सरल, सहज रहें। यही कारण रहा कि कोई भी फरियादी उनके पास अपनी शिकायतों को लेकर बेझिझक पहुँच जाते। बदले में उनकी शिकायतों का त्वरित निदान भी होता रहा। कार्यक्रम में अपने चहेते पुलिस अधीक्षक की एक झलक पाने को बेताब सैकड़ों लोग पहुंचे हुए थें।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 176