नवादा /रामजी प्रसाद / अरविंद कुमार
काशीचक उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलाचक में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अरुणा कुमारी को सेवानिवृत्त उपरांत विदाई दी गई। इस मौके पर नव नियुक्त प्रधानाध्यापक रामसुमित साहनी एवं अन्य शिक्षकों ने अंग बस्त्र देकर विदाई दी ।
इस मौके पर शिक्षक रंजीत कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल को कभी भुला नहीं जा सकता है । जब तक अरुणा जी विधालय में रहती थी, बच्चे से लेकर शिक्षक तक अनुशासन में रह कर पाठन पाठन सही तरीके से करते थे ।




























