बंगाल :थानझोड़ा टी स्टेट स्थित चुर्चमुचूर जोत इलाके का भाजपा विधायक व बीडीओ ने किया दौरा , जल्द बिजली पहुंचाने का दिया आश्वासन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

बिजली से वंचित थानझोड़ा टी स्टेट स्थित चुर्चमुचूर जोत इलाके का मंगलवार को फांसीदेवा-खोरीबाड़ी भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मू व खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन ने दौरा किया। इस दौरान बीडीओ ने लोगों को जल्द से जल्द उक्त इलाके में बिजली पहुंचाने का आश्वासन दिया। वहीं भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मू ने स्थानीय लोगों को बिजली ,सड़क और पानी भी पहुंचाने का आश्वासन दिया।






इस संबंध में खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन ने बताया कि इस इलाके में जल्द ही बीजली परिसेवा के लिए प्रयास किया जायेगा। वहीं भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मू ने बताया कि खोरीबाड़ी बीडीओ इस इलाके का जायजा लिए हैं और वो बिजली परिसेवा जल्द से जल्द पहुंचाने का यहां के लोगों को भी आश्वासन दिया है। अगर वो बिजली सुविधा देते हैं तो अच्छी पहल है । हमलोगों के लिए अच्छी बात है क्योंकि यह राजनीतिक जगह नहीं है और हमलोग न ही राजनीतिक कर रहे हैं। लोगों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो हम यही चाहते हैं।

उन्होंने कहा इस इलाके में बिजली के साथ साथ सड़क और पानी की भी बहुत बड़ी समस्या है। इस इलाके में न तो सड़क की सुविधा है और न ही पानी की है। यहां के लोग आज भी नदी से पानी पीते हैं और किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं। यहां के लोगों को इलाज के लिए खोरीबाड़ी अस्पताल जाने में सड़क की व्यवस्था नहीं है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की व्यवस्था नहीं होने से बुखार से पीड़ित लोगो को की मौत हो चुकी है । इसलिए मैं सड़क की भी व्यवस्था जल्द होनी चाहिए।ताकि ऐसी घटना अन्य किसी साथ घटित न हो। इसके लिए मैं पूरी कोशिश करूंगा।











बंगाल :थानझोड़ा टी स्टेट स्थित चुर्चमुचूर जोत इलाके का भाजपा विधायक व बीडीओ ने किया दौरा , जल्द बिजली पहुंचाने का दिया आश्वासन