किशनगंज /टेढ़ागाछ /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड स्थित सभागार भवन में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया ।शपथ ग्रहण समारोह कुल तीन पालियों में पंचायतवार किया गया, जहाँ मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्यों व पंचों को प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान द्वारा शपथ दिलाई गई।
प्रवेक्षक के रुप मे अशोक कुमार यादव भी शामिल रहे। प्रथम पाली में झाला पंचायत के मुखिया तथा सरपंच व सभी वार्ड सदस्य, पंचों को एक साथ शपथ ग्रहण कराया गया, वहीं उपमुखिया पद पर कृष्ण देव मंडल एवं उप सरपंच पद के रूप में मोहम्मद ऐनुल को निर्वाचित घोषित किया गया।






























