कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के किसान यूनियन संघ ने किसानों से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु, संघ के अध्यक्ष हरि सिंह की अध्यक्षता में दस सूत्रीय ज्ञापन उप विकास आयुक्त को सौंपा।
जिसमे किसानों के धान खरीदारी में बिलम्ब के कारणों को हमेशा के लिए समाप्त करने धान अधिप्राप्ति का पैक्स में ऑनलाइन नंबर लगे तथा किसानों को धान लाने के लिए एक तिथि दी जाए धान खरीदारी के जो भी मानक हो वह न्यूज़ पेपर के माध्यम से गजट किया जाए, तथा नमी और खाद का भी मानक होना चाहिए।

किसी भी पैक्स द्वारा किसान का धान न लेने की स्थिति में जिले में एक किसान शिकायत सेल हो जिस पर शिकायत नोट कराने के 48 घंटे के अंदर किसान का फसल लिया जाना चाहिए तथा पैक्स पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए. किसानों को पैक्स के माध्यम से उर्वरकों की उपलब्धता कराई जाए. किसानों को पैक्स द्वारा क्रेडिट कार्ड बिजली आदि की समुचित व्यवस्था कराई जाए. बिस्कोमान या जो भी उर्वरक वितरण केंद्र है, उस पर नियमित उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए तथा रेट की निगरानी समितियां हो किसान सलाहकार किसान कोऑर्डिनेटर और राजस्व कर्मचारी पंचायत में बैठे और पंचायत के किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं से लाभान्वित कराते रहें .






























