पहाड़कट्टा (किशनगंज)/इरफान
पोठिया प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत रायपुर पंचायत स्थित किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क से आदिवासी टोला अर्राबाड़ी को जोड़ने वाली लगभग एक किमी कच्ची सड़क गत वर्ष 2020 के बाढ़ के चपेट में आने से कई जगहों पर सड़क कट गई है। जिससे उक्त सड़क पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।ग्रामीण हसन टूडु,सोम टूडु,वरयाम टूडू आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि यही एक मात्र सड़क है,जो हम लोगों को किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य सड़क से जोड़ती है।
वहीं गत वर्ष 2020 को आई बाढ़ के चपेट में आने से सड़क कई स्थानों पर कट गया है।लेकिन विडंबना ही कहा जाए कि सड़क कटने के दो वर्ष बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा आज तक सड़क की मरम्मती नहीं किया गया है।जो जनप्रतिनिधियों के उदासीनता को दर्शाता है।जबकि हमलोगों का गांव डोक नदी के बिल्कुल किनारे पर बसा हुआ है।वहीं जब नदी का जलस्तर बढ़ता है तो इसी सड़क होकर हम लोगों को मुख्य सड़क तक पहुंचना पड़ता है।
सड़क पक्किकरण कार्य कराए जाने को लेकर कई दफा पंचायत के जनप्रतिनिधियों से लेकर स्थानीय विधायक व सांसद से गुहार लगाई गई है।लेकिन आजतक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल करते नहीं देखा जा रहा है।वहीं ग्रामीणों ने विधायक व सांसद सहित विभागीय अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराते हुए सड़क पक्कीकरण कार्य कराए जाने की मांग की है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…
Author: News Lemonchoose
Post Views: 194






























