दिल्ली :राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन को वापस लेने और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को हटाए जाने की मांग को लेकर विपक्षी पार्टियों ने आज दिल्ली में एक मार्च निकाला. अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गिरफ्ताार किया जा चुका है. विपक्षी पार्टियों ने इस प्रदर्शन के बारे में फैसला संसद के शीतकालीन सत्र के लिए अपनी रणनीति तय करने के लिए सुबह आयोजित बैठक के बाद लिया.
संसद भवन स्थित गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक के लिए विपक्ष का यह मार्च दोपहर एक बजे प्रारंभ हुआ.इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘हम सब एकजुट हैं. हम कहना चाहते हैं कि एक साथ हैं और किसानों के खिलाफ हिंसा के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उन पर कार्रवाई हो.राहुल गांधी ने कहा एक तरफ सच्चाई है, दूसरी तरफ झूठ है और जैसे मैंने काले कानूनों के बारे में कहा था कि काले कानून वापस लेने पड़ेंगे, वैसे ही अब कह रहा हूं कि ये जो व्यक्ति है, इसको जेल में डाल कर दिखाएंगे, छोड़ेंगे नहीं ।
‘गौरतलब है कि स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (SIT) की रिपोर्ट में लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत को सोची समझी साजिश बताए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को हटाए जाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. अजय मिश्रा का बेटा इस मामले में मुख्य आरोपी है और जेल में है.
Author: News Lemonchoose
Post Views: 480






























