देश /डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 50वें स्वर्णिम विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।वहीं पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भारतीय सशस्त्र बलों के वीरों द्वारा किए गए बलिदानों को याद किया।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 50वें विजय दिवस पर, मैं मुक्ति जोद्धाओं, वीरांगनाओं भारतीय सशस्त्र बलों के बहादुरों द्वारा महान वीरता बलिदान को याद करता हूं। साथ में, हमने दमनकारी ताकतों से लड़ा हराया। ढाका में राष्ट्रपति जी की उपस्थिति प्रत्येक भारतीय के लिए विशेष महत्व रखती है।बता दे कि 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना के वीर जवानों ने पाकिस्तानी सेना को अपने घुटनों पर ला दिया था जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने हार मानते हुए बांग्लादेश को आजाद किया था। जिसके बाद से हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
गौरतलब हो कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद बांग्लादेश की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं। उन्होंने ढाका में 50वें विजय दिवस समारोह में भाग लिया। बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद द्वारा राष्ट्रपति को गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में समारोह में आमंत्रित किया गया है।वहीं विजय दिवस के मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ,गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य नेताओ ने भी सैनिकों के बलिदान को याद किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की ।
Post Views: 156