नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
कड़ाके की ठंड शुरू होते हुए नवादा जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. इसी मद्देनजर पुलिस ने भी रात में गश्ती बढ़ा दी है. इसी कड़ी में नगर थाने की पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान के एक घर में चोरी की नीयत से घुसे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चोर की पहचान इस्लाम नगर निवासी मोहम्मद इरशाद आलम के पुत्र दिलशाद आलम के रूप में की गई है.
जानकारी के मुताबिक गोला रोड स्थित कदम कुआं के पास युवक किसी के घर में घुस रहा था. इसी दौरान पुलिस की गश्ती टीम वहां पर पहुंच गयी और मौके से ही उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.स्थानीय लोगों ने कहा चोरों का गिरोह ठंड के मौसम का फायदा उठाकर घर में घुस जाते और घर से समान और नगदी ले उड़ते हैं. लोगों ने क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्ती के साथ चोरों पर नकेल कसने की मांग की है.नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी के आरोप में रंगे हाथों एक चोर को पकड़ा गया है. गिरफ्तार चोर की पहचान इस्लाम नगर निवासी मोहम्मद इरशाद आलम के पुत्र दिलशाद आलम के रूप में की गई. पुलिस ने बताया कि ठंड के मौसम में चोर गिरोह सक्रिय हो जाते हैं. इसी मद्देनजर सभी इलाकों में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है ताकि इस तरह की घटनाएं पर लगाया जा सके.