किशनगंज /अब्दुल करीम
किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के फुलवारी बस्ती (मारवाड़ी कॉलेज के निकट) में निजी दुश्मनी से धान की ढेर में आग लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि निजी दुश्मनी की वजह से मुस्मात फातमा के धान की ढेर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दिया गया ।जिससे हजारों रुपए का धान जल कर राख हो गया ।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मौके पार पहुंची दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी हुई है । धान की ढेर में आग लगाए जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है ।लोगो ने बताया कि पिछले साल भी फातमा के धान की ढेर में किसी ने निजी दुश्मनी के कारण आग लगा दिया था और इस साल भी घटना को अंजाम दिया है। धान की ढेर में आग लगने से पीड़िता का रो रो कर बुरा हाल है ।
Post Views: 119