कैमूर :डीएम ने की समीक्षा बैठक,भूमिहीन परिवारों को भूमि उपलब्ध कराने सहित दिए गए अन्य निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष भभुआ में एक बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें राजस्व विभाग एवं विभिन्न विभागों के अधिनस्थ सरकारी लोक भूमि की सूची बंदोबस्त कार्यालय को उपलब्ध कराने को लेकर समीक्षा किया गया. समीक्षा बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया.

बैठक में अभियान बसेरा अंतर्गत भूमिहीन परिवारों को चिन्हित करते हुए विभाग द्वारा निर्धारित तिथि के पूर्व भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया .वही कैसर ए हिंद, खासमहल लोक भूमि के अतिक्रमण को चिन्हित कर विहित प्रपत्र में तैयार कराने का निर्देश दिया गया . विशेष सर्वेक्षण- विशेष सर्वेक्षण में अपने-अपने विभाग से संबंधित भूमि का ब्यौरा बंदोबस्त कार्यालय को उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया गया .

वहीं सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कम से कम 10 केस का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में पुलिस अधीक्षक सहित अपर समाहर्ता , प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया, डीसीएलआर भभुआ एवं मोहनिया, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे.






आज की अन्य खबरें पढ़ें :









News Lemonchoose वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर अपने दुकान ,प्रतिष्ठान, संस्थान या अन्य व्यवसायिक कार्यों का विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे वॉट्सएप :9431267283 

कैमूर :डीएम ने की समीक्षा बैठक,भूमिहीन परिवारों को भूमि उपलब्ध कराने सहित दिए गए अन्य निर्देश