कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भभुआ विधानसभा के पूर्व विधायक आनंद भूषण पांडेय उर्फ मंटू की चौथी पुण्यतिथि आज 30 नवंबर को भभुआ स्थित लिछवी भवन के सभागार कक्ष मे मनाया गया. जहां पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैमूर जिले के तमाम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लिक्ष्वी भवन भभुआ पहुंचे हुए थे वही पटना से चलकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी उनके श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किए. बताते चलें कि आनंद भूषण पांडेय एक जमीनी नेता थे जो एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार में जन्म लेकर अपने संघर्ष के बदौलत भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर भभुआ विधानसभा के विधायक निर्वाचित हूवे थे. लेकिन अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए इसके पहले ही अचानक अकस्मात बीमारी के चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई जिसके बाद उस सीट से उपचुनाव हुआ जिसमें उनकी पत्नी रिंकी रानी पांडे को जनता का जनादेश मिला और उनके द्वारा उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए लगातार क्षेत्र में प्रयास किया गया।
![](https://www.newslemonchoose.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211130-WA0019-1024x576.jpg)
पुण्यतिथि के अवसर पर पटना से चलकर कैमूर की धरती पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी ने कहा कि आनंद भूषण पांडे एक जमीनी नेता थे आज हम लोगों के बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें आज भी अमर हैं उन्होंने अपने संघर्ष के बदौलत भभुआ से चुनाव जीतकर अपने विधानसभा क्षेत्र में जैसे ही जोर शोर से विकास के कार्यों को शुरू किए की ईश्वर को मंजूर नहीं था उनकी अकस्मात मृत्यु हो गई उनकी मृत्यु से हम लोग काफी दुखी है हम लोगों के दिलों में सदैव उनकी यादें बसी हुई है उनकी क्षती कैमूर के लिए एक अपूर्णीय क्षति है इसे कोई पूरा नहीं कर सकता है .
![](https://www.newslemonchoose.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211130-WA0018-1024x578.jpg)
वही पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडेय ने कहा कि आनंद भूषण पांडेय हमारे पति थे उनकी अकस्मात मृत्यु से मुझे काफी झटका लगा लेकिन मैं एक महिला होने के बावजूद भी उनका जो सपना था उनके जाने के बाद उसे साकार करने के लिए घर से बाहर निकली हूं और एक महिला जब घर से बाहर निकलती है तो वह एक दृढ़ संकल्प और मजबूत इच्छा शक्ति के साथ निकलती है उनके जो सपने हैं उसे पूरा करने के लिए यह मेरा पूरा जीवन समर्पित है. मैं जब तक जिंदा रहूंगी उनके आदर्शों पर चलते हुए उनके द्वारा जो भभुआ विधानसभा में बेहतर करने का सपना था उसे पूरा करने के लिए मैं निरंतर प्रयास करती रहूंगी मैं जब तक सांस रहेगी कभी भी बैठूंगी नहीं उनके सपना को पूरा करने के लिए मेरा जीवन समर्पित है.
वही उनके भाई अजय शंकर पांडेय उर्फ करीमन ने कहां की आनंद भूषण पांडेय धरती पुत्र थे कैमूर के आन बान और शान थे उन्होंने अपनी मेहनत के बदौलत विधानसभा का चुनाव जीते थे . चौथी बार भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर चुनाव जीते थे भभुआ विधानसभा का दुर्भाग्य और हम लोगों का बदकिस्मती कहां जाएगा विधायक बनने के बाद जैसे ही क्षेत्र में विकास कार्य शुरू किए वैसे ही 2 साल के बाद अचानक उनकी मृत्यु हो गई. उनकी मृत्यु से हम लोग काफी दुखी है उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिमा लगाने के लिए जिले में एक पार्क का चयन किया गया था लेकिन 2020 में तत्कालीन जिला पदाधिकारी के द्वारा उस पार्क को अमान्य घोषित कर दिया गया जिससे उनकी प्रतिमा नहीं लगा मैं एक बार फिर चाहता हूं कि प्रशासन हमें उनकी प्रतिमा लगाने के लिए स्थान दें वहीं उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडेय की यह सोच है कि कैमूर जिले के जो भी लोग हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं उनकी भी प्रतिमा वहां पर स्थापित किया जाए यही सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।