मतदान केंद्र पर लगा चपकल खराब होने से मतदाता हुए परेशान
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
अधौरा प्रखंड के बड़वान पंचायत के बिनोवा नगर गांव के न्यू प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र पर सोमवार को मतदान के दौरान पेयजल का कमी दिखाई दिया। मतदान के दौरान मतदाताओं भरत राम और सलाउद्दीन ने बताया कि स्कूल परिसर में लगे सभी चापाकल खराब हो गए हैं। जो चालू चापाकल है उसका भी गंदा पानी निकल रहा है। इससे पेयजल की मतदाताओं को कमी खल रही है। बडवान कला के कई मतदाताओं ने बताया कि इस मतदान केंद्र पर गांव के सैकड़ों मतदाता 1000 फीट ऊंची पहाड़ी की दुर्गम घाटी के चढ़ाई और ढलान को गांव से करीब 12 किलोमीटर की दूरी कर आ जा रहे हैं।
![](https://www.newslemonchoose.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211129-WA0054-1024x485.jpg)
जिससे मतदान केंद्र पर आने के बाद पीने की पानी की परेशानी झेलनी पड़ रही है। बिनोवा नगर के ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में नल जल योजना लगाया गया है। जिसका पंप सौर ऊर्जा से चलता है। यह गांव पहाड़ी की गोद में बसा हुआ है। चारों तरफ पहाड़ी से धीरे होने के कारण यहां नल जल का लगाया गया सौर ऊर्जा प्लेट काफी देर से धूप निकलने के कारण चार्ज नहीं हो पाता है। जिससे सुबह के बदले दोपहर में धूप निकलने के बाद नल जल योजना से ग्रामीणों को पीने का पानी मिलता है। ऐसी स्थिति में सुबह 7:00 बजे से शुरू हुए मतदान के दौरान पहाड़ी की घाटी उतर कर आए हुए बुजुर्ग एवं कमजोर मतदाताओं को पीने की पानी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।