हाथी के हमले से एक वृद्ध की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

जंगली हाथी के हमले से एक वृद्ध की मौत हो गयी। मृतक की पहचान जोलियास उरांव ( 77 ) के रूप में हुई है । यह घटना नक्सलबाड़ी के मेरिव्यू चाय बागन संलग्न इलाके की है। यहां सोमवार को तड़के नक्सलबाड़ी के मेरिव्यू चाय बागान संलग्न इलाके में जोलियास उरांव गायों को बांध रहा था ।

उसी दौरान 5 हाथियों एक झुंड ने उस हमला कर दिया । हाथी के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया । इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बागडोगरा वन विभाग को दी । सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल वृद्ध को अपने कब्जे में लेकर नक्सलबाड़ी अस्पताल भेजा, लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गयी । वहीं , शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :




हाथी के हमले से एक वृद्ध की मौत,परिजनों में मचा कोहराम