नक्सलबाड़ी में हाथियों का तांडव,कई घरों को पहुंचाया नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी के विभिन्न इलाकों में जंगली हाथियों के उत्पात से आम लोग परेशान हैं । इसी क्रम में रघुजोत इलाके में हाथी के हमले में एक परिवार बाल – बाल बच गए। मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलबाड़ी संलग्न खोरीबाड़ी के विभिन्न इलाकों में रविवार की रात करीब 1 बजे 40-50 इलाके में हाथी ने प्रवेश कर उक्त इलाके में हाथियों का झुंड घुस आया और तांडव मचाया। वहीं रघुजोत इलाके में दुलाल बर्मन नामक के घर में प्रवेश कर तोड़ फोड़ शुरू कर दिया।

इस दौरान घर के सभी लोग बाहर सुरक्षित निकल गए , लेकिन घर को तोड़ दिया है। साथ ही घर में रखे अनाज को भी बर्बाद कर दिया। इसके अलावा हाथियों ने घर में रखे अनाज को भी चट कर दिया । साथ ही धान की फसल को बर्बाद कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा काफी अथक प्रयास के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया। वहीं,पीड़ित दुलाल बर्मन ने संबंधित अधिकारियों से उचित कदम उठाने तथा मदद की मांग की है। सुनीता बर्मन ने कहा कि 40 हाथियों का झुंड घर में घुसते ही हम लोग किसी तरह अपना जान बचाकर घर से सुरक्षित निकल गए। उन्होंने बताया हाथियों ने घर का सारा सामान तोड़ दिया है । उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें वन विभाग से कोई सहयोग नहीं मिला है ।वहीं वन विभाग के अधिकारी ने बताया पीड़ितों द्वारा फॉर्म भरने की प्रकिया करने के बाद क्षतिपूर्ति की जाएगी।









नक्सलबाड़ी में हाथियों का तांडव,कई घरों को पहुंचाया नुकसान