कैमूर : आशा कार्यकर्ताओं ने अल्प संख्यक कल्याण मंत्री को सौंपा ज्ञापन, मंत्री ने निदान का दिया भरोसा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मंत्री ने आशा कार्यकर्ताओं का सुनी समस्या कहा नहीं होगी कोई परेशानी ।आचार संहिता के बाद समस्या का होगा निदान

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

शुक्रवार को जिले के भगवानपुर प्रखंड के दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने चैनपुर विधानसभा के विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के आवास पर पहुंचकर भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य करने में होने वाले अपनी समस्याओं के संबंध में लिखित ज्ञापन सौंपा है।

आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में लिखा गया है कि आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा को कोवीड 19 अवधि में मार्च 2020 से आज तक लगातार कार्य कर रही हैं। जबकि सरकार द्वारा इसके लिए अभी तक कोई भी पैसे का भुगतान नहीं किया गया है ।उन्होंने यह भी बताया है कि हम लोगों का नियुक्ति दैनिक मजदूरी पर हुआ है साथ ही प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कोविड-19 टीका के तहत महा अभियान चलाया गया था ।




जिसमें सभी स्टाफ को प्रोत्साहन राशि का भुगतान और नाश्ता दिया गया ।लेकिन भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं को एक गिलास पानी पीने के लिए नहीं दिया गया। साथ ही उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर सुमित सिंह परेशान करते हैं एवं आरबीएस के डाक्टर संतोष राय द्वारा हमेशा गाली गलौज के साथ बात करने की भी शिकायत आशा कार्यकर्ताओं ने मंत्री से किया है। आशा कार्यकर्ताओं ने भी कहा कि कोविड जैसे संक्रामक और जानलेवा वैश्विक महामारी के समय स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को सैनिटाइजर और ग्लबस दिया गया ,लेकिन आशा कार्यकर्ताओं और आशा फैसिलिलेटर को सुरक्षा हेतु कुछ भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नहीं दी गई .साथ ही आशा कार्यकर्ता रात्रि में प्रसव पीड़ित महिला को लेकर आते हैं तो स्वास्थ्य विभाग में आशा कार्यकर्ताओं को रात में ठहरने के लिए कोई व्यवस्था भी नहीं है. जब भी हम लोग किसी कार्य के लिए प्रभारी के पास जाते हैं तो हमेशा बर्खास्त करने की धमकी देते हैं .

आशा कार्यकर्ता और फैंसीलेटर की पोशाक राशि लगभग 1 वर्ष 6 माह से नहीं मिली है .आशा कार्यकर्ताओं की सभी समस्याओं को सुनकर मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कर उनको आशा कार्यकर्ताओं की समस्या के संबंध में जानकारी ली .साथ ही उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा आरबीएस चिकित्सका का शिकायत मिल रहा है. सुधार करें आशा कार्यकर्ताओं की समस्या पर निदान करने के लिए मंत्री ने कहा कि व आशा कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि आचार संहिता समाप्त हो जाने दीजिए .

आप लोगों की सभी समस्या का समाधान हो जाएगा अगर चिकित्सा पदाधिकारी व आरबीएस के चिकित्सक नहीं सुधरेंगे उनके ऊपर उनकी शिकायत सरकार तक पहुंचाई जाएगी बता दें कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सक डॉ संतोष राय के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के गंदी गंदी गाली देने का मामला बीते दिन भगवानपुर थाने में गया था जहां बुद्धि विवेक का परिचय देते हुए थाना अध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने दोनों लोगों को के बीच बचाव कर मामले को शांत कर दिया था लेकिन आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को लेकर अभी अभी हुई हैं।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















कैमूर : आशा कार्यकर्ताओं ने अल्प संख्यक कल्याण मंत्री को सौंपा ज्ञापन, मंत्री ने निदान का दिया भरोसा