नवादा :अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग लगातार कर रही है कारवाई,एक दर्जन गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब जप्त

SHARE:

जिले के अलग अलग स्थानों पर उत्पाद विभाग द्वारा की गई कारवाई से मचा हड़कंप

नवादा/रामजी प्रसाद एवं रिंकु

नवादा जिला उत्पाद विभाग ने इन दिनों शराब के अवैध कारोबारियों एवं पीने वालो के खिलाफ अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत आज उत्पाद विभाग की टीम ने 12 शराबियों को या तो नशे में या फिर शराब की तस्करी करते पकड़ा है।जिले के रजौली के अम्मा मोड़ से दो ,रजौली बाजार 1 ,सीतामढ़ी थाना के बैजनाथपुर से 10 लीटर शराब के साथ एक, हिसुआ थाना के खानपुर से 20 लीटर शराब के साथ एक, खानपुर गांव से दो नशेड़ी नशे की हालत में गिरफ्तार किए गए।






इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने वारिस अलीगंज थाना के महादेव बीघा और मिल्की बेलदारी में दो ,नवादा नगर थाना क्षेत्र के सुदामा नगर में दो अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया है । साथ ही अकबरपुर थाना के बरेव गांव में एक कार से 120 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त किया गया। उत्पाद अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कार में ताहखाना बनाकर शराब को छुपा कर रखा गया था जिसके बाद जब कार कि जांच की गई तो कार से शराब जप्त हुआ वहीं कार को भी जप्त कर लिया गया है। गिरफ्तार सभी लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई