किशनगंज /प्रतिनिधि
नगर परिषद सभागार में नगर पार्षदों की बोर्ड की बैठक संपन्न हुई ।बैठक की कारवाही हीरा पासवान अध्यक्ष नगर परिषद की अध्यक्षता आरंभ हुई ।आगामी दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए सभी घाटों की साफ-सफाई एवं नगर क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में सभी वार्ड पार्षदों को अधिकृत किया गया ।
वही नगर परिषद क्षेत्र आधीन वीर कुमार सिंह बस पड़ाव में वित्तीय योजना से अविलंब दुकानों का निर्माण, जल्द ही मुख्य सड़कों का कालीकरण हेतु प्राक्कलन बनाने के लिए कनीय अभियंताओं को निर्देशित किया गया ।बैठक में मुख्य रूप से आंची देवी जैन, उपाध्यक्ष नगर परिषद, कलीमुद्दीन पूर्व उपाध्यक्ष ,शमशु जमा उर्फ पप्पू, सुशांत गोप, पंकज कुमार ,देवेंद्र यादव ,जमशेद आलम सहित 20 पार्षद मौजूद रहे। पूर्व में हुए निविदाओं का इकरारनामा एवं कार्य आदेश 1 सप्ताह के अंदर संवेदक को सुपुर्द करने की बात बैठक में कहीं गई ।बैठक में बताया गया कि 52 योजनाएं नगर परिषद क्षेत्र में जो कि सड़क और नाला निर्माण से संबंधित है का कार्य जल्द संपन्न होगा।
वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर अपने दुकान ,प्रतिष्ठान,संस्थान या अन्य व्यवसायिक कार्यों का विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…