नवादा :डीएम यशपाल मीणा द्वारा भ्रमण के दौरान बच्चो के बीच बिस्कुट का किया जाता है वितरण ,अभिभावक प्रसन्न

SHARE:

टीकाकरण की सफलता से उत्साहित जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा केंद्रों पर आने वाले लोगों के बच्चों के बीच बांटते हैं बिस्कुट

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

टीकाकरण अभियान की सफलता से उत्साहित नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा केंद्रों पर आने वाले बच्चों के बीच बिस्कुट का वितरण करते हैं । इससे बच्चों एवं उनके अभिभावकों में प्रसन्नता व्याप्त होता है ।

जिला पदाधिकारी को भी इस कार्य से संतोष मिलता है ,अमूमन बच्चे अधिकारियों को आते देख दूर भाग जाते हैं ,लेकिन डीएम श्री मीणा को देखने के बाद बच्चे बुलाने पर उनके पास चले आते हैं और फिर बिस्कुट मिलने पर प्रसन्नता के साथ वापस जाते हैं ।डीएम के इस पहल की जिले वाशी भुरी भुरी प्रसंशा कर रहे है और सभी का कहना है कि उनका बच्चो के प्रति अगाध स्नेह प्रशंसनीय है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई