नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण में नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में बुधवार 20 अक्टूबर को मतदान सुनिश्चित है।मालूम हो कि यह प्रखंड नवादा जिले का सबसे बड़ा प्रखंड है और यहां कुल 19 पंचायतें हैं। जिसमें 19 मुखिया, 19 सरपंच, 27 पंचायत समिति ,257 वार्ड सदस्य,257 पंच और तीन जिला परिषद के लिए वोट डाले जाएंगे। जिला प्रशासन अपनी तैयारियां पूरी कर चुका है। प्रखंड में चुनावी दृष्टिकोण से जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 111 अकबरपुर पश्चिमी सबसे हॉट सीट बना हुआ है ।
यहां कुल 9 प्रत्याशी मैदान में है। लेकिन हॉट सीट होने की खास वजह है एक राजनेता के परिवार की दो महिलाओं का आमने सामने होना ,दोनों महिलाएं आपस में सगी ननंद भोजाई है और दोनों एक ही क्षेत्र से जिला परिषद की प्रत्याशी है। रेखा कुमारी और कुमारी बंटी। हिसुआ के पूर्व भाजपा विधायक अनिल सिंह कि उनके बड़े भाई अधिवक्ता संभू सिंह की बड़ी बिटिया रेखा कुमारी के मुकाबले छोटी बहू लोजपा नेता विकास कुमार राजा की पत्नी कुमारी बंटी मैदान में डटी है ।
ननंद भोजाई के बीच घर का माहौल जैसा भी हो चुनावी अखाड़े में दोनों के तेवर तल्ख है। दोनों के बीच की लड़ाई सियासी तौर पर और ज्यादा तीखी इसलिए भी हो गई है कि पूर्व विधायक अनिल सिंह भतीजी के पक्ष में जहां खड़े हैं, वहीं उनके चिर प्रतिद्वंदी वर्तमान कांग्रेस विधायक नीतू देवी बहू कुमारी बंटी को आशीर्वाद देती दिख रही है। विधायक से आशीर्वाद लेते तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हुई ,बातचीत में विधायक नीतू कुमारी बंटी की जीत की प्रति आश्वस्त दिखती है ।
पिछले चुनाव में ननंद यानी पूर्व विधायक की भतीजी रेखा कुमारी यहां से जीती थी इस बार भाभी रास्ता रोके खड़ी है राजनीति का अपना मिजाज होता है ऐसा ना होता तो अपने बेगाने ना दिखते। फिलहाल राजनीति चरम पर है ।किसकी जीत और किसकी हार होती है फैसला जनता जनार्दन की मुट्ठी में बंद है ।जिले के हॉट सीट में शुमार जिला परिषद की यह सीट माननीय और पूर्व माननीय की राजनीतिक पकड़ का भी अहसास कराएगा। इस सीट पर कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं ।चुनाव निर्दलीय है लेकिन सभी दलों के नेताओं ने अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। पूर्व जिला परिषद सावित्री देवी भी मैदान में ताल ठोक रही है। राजद ने रूबी देवी ,जदयू ने रेखा देवी को मैदान में उतार रखा है ।यहां के परिणाम पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।
