किशनगंज :घर से बुलाकर युवक की हत्या,इस्लामपुर थाना क्षेत्र से शव बरामद ,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

किशनगंज /पोठिया/इरफान

एक व्यक्ति की हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है।बताया जाता है कि नकीम उद्दीन को दो लोग घर से बुलाकर ले गए और उसकी हत्या कर दी।मृतक का शव इस्लामपुर थाना क्षेत्र के ख़बरगांव सड़क किनारे फेक दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह को पोठिया थाना के उदगारा पंचायत स्थित वार्ड संख्या दस उदगारा गांव के किबला उर्फ नकीमुउद्दीन के घर अचानक रोने चीखने चिल्लाने की आवाज से देखते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। दरअसल परिजनों को यह खबर किसी ने दूरभाष पर दिया कि किबला उर्फ नकीमुद्दीन की हत्या कर लाश को पाश्चिम बंगाल के ख़बरगांव स्थित बाईपास सड़क किनारे फेक दिया गया है।






खबर सुनते ही आननफानन में परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव की पहचान कर शव के साथ लिपटकर रोना पिटना शुरू कर दिया इधर घटना स्थल पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए थे। वंही इस्लामपुर पुलिस को भी घटना की सूचना दे गई थी। इसलामपुर पुलिस भी तत्काल घटना स्थल पर पहुंच चुकी थी। पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार रात को गांव के ही दो युवक किबला उर्फ नकीमुद्दीन के घर पहुंचकर उन्हें घर से बुलाकर ले गए थे। देर रात तक नकीमुद्दीन घर नहीं पहुंचने से परिवार के लोग काफी चिंतित थे।वहीं सुबह उन्हें यह खबर जैसे मिली उसके बाद परिजनों के ऊपर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।घटना के बाद पूरे गांव में मातम है एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।






आज की अन्य खबर पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई