नवादा : कौआकोल प्रखंड में मतगणना जारी,कई पंचायत के आए परिणाम,जिला परिषद पद पर नीतीश कुमार सिर्फ दस वोट से जीते

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दूसरे चरण में कौवाकोल प्रखंड में पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए डाले गए वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नवादा में जारी

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड में पंचायत चुनाव का मतगणना जारी है। इस बीच कई पंचायतों के परिणाम अा चुके है ।बता दे कि 29 सितंबर को दूसरे चरण में जिले के कौवाकोल प्रखंड में पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों के पक्ष में डाले गए वोटों की गिनती आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्थानीय कन्हाई लाल साहू कॉलेज केंद्र में जारी है ।

चुनाव परिणाम बहुत ही आशा के विपरित आ रहे हैं। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला परिषद के कौवाकोल पूर्वी और कौवाकोल पश्चिमी सीटों पर पूरा उलट-पुलट हो गया तीन बार से जिला परिषद के लिए कौवाकोल पश्चिमी क्षेत्र से निर्वाचित नारायण स्वामी इस बार मात्र 10 वोटों से नीतीश कुमार के हाथों पराजित हो गए ।वही कौवाकोल के दूसरी सीट कौवाकोल पूर्वी पर अजीत यादव 3000 वोटों के अंतर से जिला परिषद के लिए निर्वाचित घोषित किए गए ।मुखिया के पद पर कई मुखिया अपने सीट को बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं ।मुखिया का घोषित अब तक के परिणामों को नीचे दिया जा रहा है ।

नवादा कौआकोल पंचायत परिणाम का अबतक का जारी परिणाम।

दरांवा- हीरा लाल शर्मा

छबैल- भोला प्रसाद गुप्ता

खड़सारी- सूरज कुमार

पाली- प्रमोद चौधरी

सरौनी- पंकज यादव

केवाली- संजू देवी

पांडेय गंगोट- दीपक कुमार

नावाडीह- शंभु यादव,मात्र 2 वोट से विजयी

मंझिला- इसराइल मियां

सेखोदेवरा- रेखा देवी

जिला परिषद(पश्चिम) – नीतीश कुमार,मात्र 10 वोट से विजयी

जिला परिषद(पूर्वी)- अजित यादव






आज की अन्य खबरे पढ़े






नवादा : कौआकोल प्रखंड में मतगणना जारी,कई पंचायत के आए परिणाम,जिला परिषद पद पर नीतीश कुमार सिर्फ दस वोट से जीते