किशनगंज :बहादुरगंज में गांधी जयंती के अवसर पर दस हजार लोगों को टीका लगाने का है लक्ष्य,तैयारी हुई पूरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

महात्मा गांधी की जयंती पर बहादुरगंज में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा । जिसे लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों लगातार बढ़ रहे कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण से आमजनो को निजात दिलाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जीतोड़ प्रयास करते हुए आए दिन अलग अलग जगहों पर कोविड वेक्सीनेशन शिविर एवम जांच शिविर आयोजित किया जाता है।






इसी कड़ी में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर विशेष वेक्सीनेशन शिविर आयोजित करने का दिशा निर्देश स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिया गया है।वहीं बहादुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एक दिन में दस हजार लोगों को कोविड वेक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।जिस लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा अग्रतर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। आमजनो को लगातार जागरूक करने की पहल स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कि जा रही है।


फार्मासिस्ट सन्तोष झा ने बताया कि विशेष वेक्सीनेशन शिविर को सफल बनाने के उद्देश्य से एवम प्राप्त लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम एवम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता के द्वारा कुल 42 केंद्र आयोजित किया गया।ताकि टीकाकरण स्थल में आमजनो को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :बहादुरगंज में गांधी जयंती के अवसर पर दस हजार लोगों को टीका लगाने का है लक्ष्य,तैयारी हुई पूरी