बिहार:ससुराल जाने की जल्दीबाजी मे नदी की तेज धारा में फंसा युवक,स्थानीय लोगो और पुलिस ने मध्य रात्रि मे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा में धनार्जय नदी के बीचों-बीच एक युवक नदी में फंस गया और लगातार 8 घंटे फंसा रहा. पहले तो स्थानीय लोगो ने स्वयं उसे बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन असफल रहने पर पुलिस को सूचनी दी जिसके बाद युवक को बाहर निकाला गया.

बिहार के नवादा जिले में ससुराल जाने के चक्कर में एक युवक की जान पर आफत बन आई. धनार्जय नदी के मंझधार में युवक घंटों जिंदगी और मौत के बीच फंसा रहा. धनार्जय नदी के बीचों-बीच तेज धार में फंसे युवक को आधी रात में काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू कर तैराक रस्सा और ट्यूब लेकर पानी में उतारा और काफी परेशानियों का सामना करते हुए उसे बाहर निकाला.






24 वर्षीय युवक का नाम गोलू पांडेय है जो कि लखीसराय के पोखरावां ग्राम निवासी है. वह अपना ससुराल हिसुआ थानाक्षेत्र अन्तर्गत बढ़ौना ग्राम जा रहा था. शाम 6 बजे सेराज नगर में वाहन से उतरा और बभनौर जाने के लिए धनार्जय नदी में उतर गया. नदी पर बना डायवर्सन बह चुका था. बावजूद इसके उसने नदी पार करने का जोखिम लिया और फंस गया.देखें वीडियोकुछ ही देर में नदी की धारा तेज हुई और वह पानी में बह गया और बीच नदी में जाकर अटक गया. शोर होने पर हिसुआ पांचू गढ़ एवं बगुली ग्राम के तैराक आकर काफी मशक्कत से उसको बाहर निकाला.






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार:ससुराल जाने की जल्दीबाजी मे नदी की तेज धारा में फंसा युवक,स्थानीय लोगो और पुलिस ने मध्य रात्रि मे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला