किशनगंज :बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा समर्पण अभियान के तहत की गई तालाब की सफाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा आज”सेवा समर्पण अभियान” कार्यक्रम के तहत शहर के नेपाल गढ़ कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर के समीप तालाब की साफ-सफाई की गई। मीडिया प्रभारी कौशल आनंद ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी के जन्म जयंती के अवसर पर नगर अध्यक्ष कुमार विशाल उर्फ डब्बा भाई के अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ है ।






जिसमें जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, जिला उपाध्यक्ष पंकज साहा मानू, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शंकर दास एवं जिला के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता जयकिशन , युवा मोर्चा जिला प्रभारी विजय रंजन देव जी,सुशासन प्रकोष्ठ जिला संयोजक मनीष कुमार मौजूद थे।

वहीं उन्होंने बताया कि साफ सफाई अभियान में नगर पालिका के लडडू भैया एवं सफाई कर्मियों का भी सहयोग प्राप्त हुआ है ।साफ सफाई अभियान में तालाब के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा था जिसे नगर टीम जिला टीम एवं भाजयुमो टीम के संयुक्त सहयोग से सफाई किया गया।


इस सफाई अभियान में मुख्य रूप से नगर टीम के उपाध्यक्ष शिवम साहा,गगनदीप सिंह,मुकेश कुमार, नगर महामंत्री अरविंद मंडल, नगर मंत्री मनोज तिवारी, दीपेश झा, विश्वजीत कुमार, मुकेश राय, भाजयुमो जिला संयोजक अंकित कौशिक, उपाध्यक्ष मयंक सिंह, जिला महामंत्री राहुल कुमार एवं नगर के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता कौशल आनंद एवं किशनगंज भाजपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा समर्पण अभियान के तहत की गई तालाब की सफाई