बिहार:नवादा में सीनियर आईएएस अधिकारी के घर पर गोलीबारी बाल बाल बचे भाई

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

बिहार सरकार के वन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार के नवादा स्थित घर पर गोलीबारी की घटना हुई है। कौवाकोल थाना क्षेत्र के चावल गांव में स्थित उनके घर पर गुरुवार की शाम गोलीबारी की गई। अपराधी ने उनके भाई सेवा निर्मित शिक्षक अर्जुन प्रसाद वीर को निशाना बनाना चाहा ।लेकिन वे बाल-बाल बच गए। हमलावर गांव का ही कालूराम बताया गया है जो पूर्व से ही हत्या के मामले में फरार चल रहा है।


गोलीबारी करने के बाद अपराधी अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया। प्रधान सचिव के भाई ने बताया कि शाम 5:00 बजे के करीब कालूराम ने गोलीबारी किया। जिसमें मैं और मेरा परिवार बाल-बाल बच गया ।घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद है ।उन्होंने घटना की सूचना थाना से लेकर पकरी बरामा के एसडीपीओ को दिया है। श्री वीर ने कहा कि उनका एवं परिवार की जान पर खतरे में है। एसडीपीओ पकरी बरामा मुकेश कुमार साह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है।






आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। हमलावर कालूराम पूर्व से हत्या के मामले में फरार चल रहा है। गांव के ही जलवाहक रामबरन ठाकुर की हत्या में हुआ आरोपी है। घटना के पीछे रहे कारणों के बारे में पीड़ित पक्ष द्वारा कुछ साफ नहीं बताया जा रहा है लेकिन लोग इसे 1 दिन पूर्व संपन्न पंचायत चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं ।

मामला जो भी है पुलिस अनुसंधान में स्पष्ट होगा। बता दें कि 1 दिन पूर्व 29 सितंबर को इस इलाके में पंचायत चुनाव के लिए वोट डाला गया था ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई