नवादा :सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार रिंकू

नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।मालूम हो कि नवादा कादिर गंज मार्ग पर कोनिया के निकट साइकिल से नवादा आ रहे दैनिक मजदूरी करने वाला मजदूर प्रमोद चौधरी को पीछे से बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।मृतक नवादा मजदूरी करने आ रहा था मृतक के परिजन धर्मेंद्र चौधरी एवं प्रमोद रोज साइकिल से नवादा मजदूरी करने आते थे।

पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है एवं लाश को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया है। वहीं दूसरी ओर नवादा केंदुआ मुख्य मार्ग पर प्रखंड कार्यालय के निकट अमेरिका बीघा निवासी बाइक मैकेनिक शिवकुमार ठठेरा को तेजी से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी ,जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। शिवकुमार के मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो रो कर बुरा हाल है ।

घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया बाद में समझाने के बाद लोगों ने जाम हटा लिया ।पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल में भेज दिया है। नगर थाना अध्यक्ष नरोत्तम रूद्र ने कहा कि मामले में उचित कारवाई की जा रही है एवं शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौप दिया जाएगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











नवादा :सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम