नवादा :गोविंदपुर में चौकाने वाले आए परिणाम, फिरोजा एवं पारसनाथ हारे, 9 पंचायतों में 7 नए मुखिया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड के पंचायत चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले रहे दिग्गज पैदल हो गए तो नए चेहरे पर जनता ने विश्वास जताया ।गोविंदपुर पंचायत से पिछले एक दशक से मुखिया रही जदयू महिला सेल के जिला अध्यक्ष फिरोजा खातून चुनाव हार गई। इसी प्रकार बिशुनपुर के मुखिया पारसनाथ सिंह को भी हार का मुंह देखना पड़ा है।

इस प्रखंड के 9 पंचायतों में 7 पर जनता ने पुराने चेहरे को नकारते हुए नए को मौका दिया। पहली बार जीत कर आने वालों में भवनपुर से मनोज कुमार बुधवारा से बसंत ठाकुर ,माधोपुर से प्रिंस कुमार उर्फ आनंदी यादव बनिया बीघा से मिलता देवी ,गोविंदपुर से अनुज सिंह और बिशनपुर से सुनील यादव शामिल है ।वहीं मुखिया सुनीता देवी और तूबड़ी पंचायत के मुखिया जय रानी देवी अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही।

सरकंडा पंचायत से जीते चमारी रामपुर में दो बार मुखिया हार चुके हैं ,पिछला चुनाव हार गए थे वहां इंदु देवी जीती थी लेकिन इस बार पुनः चमारी काबिज हुए।

जीत की अधिकारिक घोषणा के बाद विजेताओं को प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सब वीडियो नीरज कुमार राय ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा। मुखिया पद के लिए क्षेत्र के लोगों की निगाहें सबसे ज्यादा गोविंदपुर पंचायत पर टिकी थी सुबह से ही लोग इस पंचायत का परिणाम जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ।पूर्व में यहां जदयू नेता फिरोजा खातून मुखिया थी इस बार उन्हें नए खिलाड़ी अनुज सिंह ने पराजित कर दिया। गोविंदपुर प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी फिर जीत गई है तो घड़ी उत्तरी क्षेत्र से लगातार दूसरी बार पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुई ।लगातार पांच साल तक प्रमुख रहित क्षेत्र के वोटरों ने उन पर पूरा भरोसा जताया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :गोविंदपुर में चौकाने वाले आए परिणाम, फिरोजा एवं पारसनाथ हारे, 9 पंचायतों में 7 नए मुखिया