पंचायत चुनाव :94 साल की वृद्ध महिला भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोते के गोद में बैठ कर पहुंची मतदान केंद्र

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा में चुनाव में लोगों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कितना उत्साह था इसे तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं ।उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड के सरकंडा ग्राम पंचायत के हर नारायणपुर मतदान केंद्र पर श्यामा देवी नामक 94 वर्ष की एक वृद्ध महिला अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने परिजनों के साथ बाइक से मतदान केंद्र पर पहुंची ।वृद्धा को पोते ने गोदी में उठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया ।

मतदान करने के बाद वो काफी संतुष्ट दिखी ।यद्यपि उसके परिजन उसका उम्र 94 वर्ष बताते हैं देखने से भी सही प्रतीत होता है ।

हालाकि वृद्ध महिला के आधार कार्ड में उनकी जन्मतिथि 1 जनवरी 19 सौ 56 अंकित है ,जो परिजन के अनुसार गलत है ।मतदान केंद्रों पर वैक्सीनेट भी मतदाताओं को किया जा रहा था।वहीं सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो।मतदान केंद्रों पर जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डी एस सावलाराम द्वारा भी लगातार जायजा लिया जाता रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई