Search
Close this search box.

किशनगंज :उत्पाद विभाग ने 218 लीटर शराब के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

दालखोला से वैशाली ले जाया जा रहा था शराब

किशनगंज उत्पाद विभाग को बड़ी सफलत मिली है ।उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आज ब्लॉक चौक के पास से जांच के दौरान 218लीटर शराब जप्त किया है ।

उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी द्वारा बताया कि टाटा योद्धा पिकअप BR31GB6585 में बने बाॅक्स से किंग गोल्ड विदेशी शराब 750 ml का 96 बोतल मात्रा-72 लीटर तथा किंग गोल्ड विदेशी शराब 180 ml का 812 बोतल, मात्रा- 146.160 लीटर, कुल 908 बोतल में 218.160 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया ।

वहीं इस कारवाई में 2 तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। श्री अंसारी द्वारा बताया गया कि शराब दालकोला से महुआ जिला वैशाली ले जा रहा था।गिरफ्तार शराब तस्करों मनोज कुमार राम राम विनय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है एवं अग्रतर कारवाई की जा रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :उत्पाद विभाग ने 218 लीटर शराब के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार

× How can I help you?