पटना- विधान परिषद के एक सीट के लिए दिवगंत तनवीर अख्तर की पत्नी रोजिना नाजिश ने किया नामांकन,सीएम नीतीश कुमार रहे मौजूद

SHARE:

श्री नीतीश कुमार आज पटना प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए एन०डी०ए० प्रत्याशी श्रीमती रोजिना नाजिश के नामांकन में शामिल हुए।

बिहार /पटना

नामांकन के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि श्रीमती रोजिना नाजिश एन०डी०ए० की उम्मीदवार हैं। आप सभी को मालूम है कि कोरोना के कारण कुछ दिन पहले विधान पार्षद तनवीर अख्तर जी का निधन हो गया था। हमलोगों ने तय किया कि उनकी पत्नी श्रीमती रोजिना नाजिश को उम्मीदवार बनाया जाए।
बाहर से आने वाले लोगों में कोरोना पाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बारे में जो रिपोर्ट मिली थी वो सही नहीं थी।

नामांकन पर्चा दाखिल करते हुए श्रीमती रोजिना नाजिश

हमलोग इसके लिए चिंतित थे और स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में पूरी जानकारी लेने को कहा था। जो रिपोर्ट आयी है, उ बारे में स्वास्थ्य मंत्री जी विस्तार से बताएंगे। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने बताया कि विभाग ने उसका पूरा क्रास चेक करवाया है। कल 148 सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, आज सुबह ही मेरी जिलाधिकारी मधुबनी से भी बात हुई है, सभी के परिणाम निगेटिव आए हैं। जब हमलोगों ने क्रास चेक किया तो पता चला कि वहां एक भी केस पॉजिटिव नहीं है।






राज्य के सरकारी सेवकों पर हो रही छापेमारी के पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो नियम कानून है उसके अनुसार सब पर कार्रवाई होती है। अगर किसी पर कोई आरोप लगता है तो उसकी पूरी जांच की जाती है। यह पुलिस का काम है।

नामांकन में उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री श्री मुकेश सहनी, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल सहित बिहार सरकार के मंत्रीगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई